बागेश्वर, जुलाई 26 -- बारिश के सीजन में ततैयों का हमला भी बढ़ने लग गया है। शनिवार को दो लोगों को ततैयों ने काट लिया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती 60 साल की सरस्वती देवी पत्नी धन सिंह चौहान निवासी चिड़ग ने बताया कि शनिवार की सुबह वह धारे से पानी लेने जा रही थी। तभी ततैयों ने उस पर हमला कर दिया। उसने किसी तरह मुंह छिपाकर अपनी जान बचाई। अस्पताल में भर्ती 52 साल के गणेश दत्त पुत्र देवी दत्त निवासी गैराड़ ने बताया कि उन्हें खेत में काम करते समय ततैयों ने काट लिया। उसका शरीर सूज गया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत ठीक है। उन्हें दवा दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...