गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर (गहमर / बारा)। सेवराई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गहमर में बुधवार की देर रात दो गुट आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भीड़ गये। जिसमें एक युवक का शव मिला है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ग्रामीणों से जानकारी जुटा रही है। बता दें कि गहमर बुधवार की देर रात तीन युवक अर्जुन बाबा के परती के भूमि के पास पहुंचे। वह वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी, सौरभ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह बाबू राय पट्टी एवं अंकित सिंह पुत्र अरुण सिंह गोपाल राय पट्टी को मारना पिटना शुरू कर दिये। जिसमें 25 वर्षीय विक्की सिंह की मौत हो गयी। जिनका गुरुवार को शव समीप के तलाब में मिला है। एसपी डा. ईरज राजा ने बताया ...