बाराबंकी, फरवरी 17 -- बाराबंकी। दो लोगों को पुलिस ने खोए मोबाइल को ढूंढकर दे दिया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी सुधीर कुमार ने 11 फरवरी को खो गए मोबाइल फोन की सूचना सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को उनका मोबाइल फोन बरामद कर लिया। इसी प्रकार असन्द्रा क्षेत्र के निवासी दीपक कुमार ने मोबाइल खोने की सूचना दर्ज कराई थी। असंद्रा पुलिस ने भी सोमवार को इस मोबाइल को खोज लिया। पुलिस ने दोनों पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन वापस किये तो उनके चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...