मऊ, अप्रैल 8 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने सोमवार को मार्च महीने में प्राप्त विलेखों में से दो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान 376448 रुपये के स्टांप चोरी का मामला उजागर हुआ। एडीएम ने इस मामले में शामिल दो लोगों के विरुद्ध स्टांप वाद दर्ज करने और रिकवरी के निर्देश दिए। एडीएम ने सहायक आयुक्त स्टांप एवं समस्त उप जिलाधिकारी को बिक्री की गई संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए, जिससे स्टांप कमी के प्रकरणों में भारी जुर्माना लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा सके। तहसील मुहम्मदाबाद गोहाना क्षेत्र अंतर्गत वलीदपुर निवासी रामजी पुत्र प्रेमचंद के विक्रय विलेख संख्या 4274 वर्ष 2024 की जांच किया। वहीं विलेख संख्या 578/025 के क्रेता विनोद कुमार प्रजापति पुत्र श्रीराम प्रजापति निवासी जमीन बरामदपुर, तहसील मुहम्मदाबाद गोहना के अभिले...