एटा, अक्टूबर 18 -- अलग-अलग जगह सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। चाचा के साथ डीजल ले जाते समय बाइक आपस में दो बाइकें भिड़ गई। बाइक सवार भतीजे की मौत हो गई। बाइक के पास खड़ा हुआ था। दूसरी तरफ बाइक भिड़ंत में बाबा की मौत हो गई। भतीजा घायल हो गया है। हादसा शुक्रवार को जैथरा थाना क्षेत्र के अलीगंज एटा मार्ग स्थित गांव नगला लीलाधर तिराहे के पास हुआ। दो बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में थाना क्षेत्र के गांव धरौली निवासी हिमांशु पुत्र सोनू चौहान, दादा श्यामवीर सिंह चौहान (65) घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार धीरेन्द्र निवासी बहगो थाना जैथरा घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गंभीर देख वृ़द्ध को रेफर कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। इलाज के दौरान आगरा में वृद्ध की मौत हो गई। नाती का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है ...