फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी समेत फरीदाबाद मंडल जगह-जगह प्रतिबंधित चाइनीज मांझा चोरी-छिपे कोड वर्ड से बेचे जा रहे हैं। सावन मास में पतंग उड़ाने के शौकीन बच्चे और युवा दुकानदारों से मोय..मोय, बुलंद, सुपर आदि कोड नाम देकर मौत के इस मांझे को खरीद रहे हैं। यह मांझा एक रुपये में पांच गज के हिसाब खूब मिल रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। शहर में सराय ख्वाजा मार्केट, पल्ला, जवाहर कॉलोनी, डबुआ, बल्लभगढ़, एनआईटी एक, पांच आदि कई प्रमुख बाजार हैं, जहां चाइनीज मांझा चोरी-छिपे बेचे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दुकानदार यह धागा दिल्ली के चांदनी चौक, लाल किला, सदर बाजार से चोरी-छिपे लाते हैं। 50 रुपये में सैकड़ों गज का एक बड़ा बंडल मिल जाता है। एक बंडल में कम से कम 500 गज या मीटर तक मांझा होता है। वहां से थोक ...