छपरा, मार्च 8 -- डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार में जमीन विवाद में दो लोगों की गई थी जान हिन्दुस्तान फॉलोअप दरियापुर, एक संवाददाता। डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार में जमीन विवाद में गुरुवार को हुई दो लोगों की मौत के बाद घटना स्थल पर तनाव बना हुआ है। वहां पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति को नियंत्रित रखी हुई है। विवाद में भीड़ के हमले से घायल होने के बाद मृत रिटायर फौजी अर्जुन प्रसाद का शव देर शाम पीएमसीएच से घर पर लाया गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई। गौरतलब हो कि महज डेढ़ धुर जमीन को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने गुरुवार को नया मोड ले लिया। इस विवाद में सेना के रिटायर जवान अर्जुन प्रसाद ने दाब से गला काट कर गल्ला व्यवसायी शिवपूजन साह की हत्या कर दी। फिर तीर से हमला कर उसके पुत्र राजेश कुमार को घायल कर दिया। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। ...