मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मानसून पूर्व तैयारी का दावा करने वाला नगर निगम प्रशासन महज 5 बड़े नालों व 36 छोटे नालों की सफाई करा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान चुका है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत पूरबसराय में रेल पुल के नीचे हो रहे जल जमाव, पीएनबी चौक के समीप दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे ढक्कन खुले नाले, एसबीआई के समीप मुख्य सड़क पर प्रतिदिन लगने वाले कचरा का अंबार सहित अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई पहल होता नहीं दिख रहा है। पूरबसराय में रेलवे पुल के नीचे आस-पास के नालों का पानी जमने के कारण प्रतिदिन वहां जलजमाव रहता है। हल्की बारिश में रेल पुल के नीचे काफी जलजमाव होता है। पुल के नीचे जमे गंदा पानी को पार कर आवागमन करना राहगीरों व वाहन चालकों की मजबूरी बन चुकी है। वहीं मुख्य शहर में पीएनबी चौक पर ही बड़ा नाला की सफाई के नाम पर ...