कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के समहारणालय के समीप एक उच्चक्का ने लैपटॅाप रखा बैग को लेकर भागने लगा। नाकाबंदी कर पुलिस ने जब युवक को खदेड़ा तो युवक ने कोर्ट जाने वाली सड़क पर बैग को छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि चोरी गई बैग को बरामद कर लिया गया। बैग में रखा हुआ दोनों लैपटॉप को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया संबंधित पीड़ित युवक द्वारा इस मामले में केस दर्ज नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि युवक ने पुलिस को फोन कर बताया था कि एक युवक ने उनके बाइक पर रखा हुआ लैपटॉप से भरा बैग लेकर भाग गया। सूचना पर 112 की मदद से नाकाबंदी कर युवक को पकड़ने का प्रयास किया। मगर पुलिस की गश्त देकर आरोपी सड़क पर बैग छोड़कर भाग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...