गंगापार, सितम्बर 5 -- मेजा के दो लेखपालों को जिले से संबद्ध कर दिए जाने पर तहसील में कार्यरत लेखपालों ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को पत्र सौंप कर गावों की संख्या कम देने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि दोनों लेखपालों की जिलाधिकारी कार्यालय से सबद्धता को वापस लिया जाए, अन्यथा कि स्थिति में मेजा के सभी लेखपाल काम ठप कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। लेखपाल संघ मेजा के प्रभारी अध्यक्ष सुनीत श्रीवास्तव की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे लेखपाल पंकज यादव, अमरनाथ, बृजभान, धवल पांडेय, घनश्याम तिवारी, सूर्य प्रकाश ने एसडीएम को बताया कि तहसील मेजा में कुल 395 राजस्व गांवों में कुल 106 लेखपालों के पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष महज 19 लेखपाल मेजा के विभिन्न गांवों का काम देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...