बलिया, जुलाई 5 -- बलिया, संवाददाता। सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आमजन की फरियाद सुना। डीएम ने दुबहड़ के लेखपाल अभिनंदन, सिंदुरिया के लेखपाल चंद्रहास एवं हल्दी के कानूगो नन्द कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरते जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन को दिया। वहीं एक फरियादी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसकी जमीन का चकबंदी हो चुका है। लेकिन अभी तक भूमि का नम्बर नहीं मिला है और न ही कब्जा नहीं हुआ है, कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कानूगो एवं लेखपाल द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही सुरही गांव में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उस क्षेत्र के कानू...