हाजीपुर, फरवरी 19 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार की दोपहर जीआरपी ने ट्रेन के एसी बोगी से दो लावारिस बैग से 46 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 1: 45 बजे पुरबइया एक्सप्रेस ट्रेन जो प्लेटफार्म संख्या दो पर रूकी थी। जीआरपी के जवान के द्वारा बोगी में चढ़कर जांच किया जा रहा था। जांच के दौरान जीआरपी ने देखा कि एसी बोगी में दो बैग रखा है। जीआरपी ने बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। जीआरपी ने बैग खोलकर देखा तो बैग में रॉयल स्टैग नामक अंग्रेजी शराब 750 एमएल की 53 बोतल एवं बकार्डी नमक 750 एमएल की 8 बोतल विदेशी शराब रखा था। जिसे पुलिस ने जप्त कर थाने ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...