रामगढ़, मई 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री राहत कोष से रामगढ़ विधायक ममता देवी ने चितरपुर निवासी हलीम अंसारी के पुत्र वसीम अंसारी को 50 हजार रुपए का चेक सौंपा। इनका दोनों हाथ बिजली के करंट की चपेट में आने से कट गए थे। साथ ही रामगढ़ निवासी उमेश कुमार की पुत्री, जो दुर्लभ बीमारी ल्युपस से पीड़ित हैं। उसके इलाज के लिए भी मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा वासियों के लिए सभी सुख-दुख में साथ खड़ी हूं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर कोई भी व्यक्ति मुझसे संपर्क कर सकता है। हरसंभव सहयोग प्रदान करने की कोशिश करुंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...