साहिबगंज, अगस्त 3 -- तालझारी/पतना। गदाई दियारा के पास गंगा में नाव हादसे में लापता दो व्यक्ति का शव रविवार को दिन में बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बीते शनिवार की सुबह गदाई दियारा से गंगा पार करने के क्रम में नाव पलटने से चार लोग लापता हो गया था। इनमें से दो व्यक्ति का शव उसी समय गंगा नदी से बरामद कर लिया गया था। दो अन्य लापता व्यक्ति का शव आज बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में रांगा थाना क्षेत्र के तीन व तालझारी थाना के एक व्यक्ति की मौत हुई है। पतना के महाकुप के मृतक राजू मुर्मू(35) व शिवापहाड़ के कृष्ण सोरेन(28) का शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था। घटना के दूसरे दिन रविवार की सुबह तालझारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के साम बास्की(26) व झुमरबांध के कहां हांसदा(39)...