हरदोई, दिसम्बर 7 -- पाली। चोरी हुई दो भैसों को पुलिस ने तीन घण्टे में आठ किमी दूर से गन्ने के खेत में बंधी हुई बरामद कर किसान को सौंप दी। पुलिस की ततपरता से मिली भैंसों से किसान के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे के आसपास थाना क्षेत्र के गांव मुड़रामऊ निवासी सत्यराम द्वारा सूचना दी गई कि घर के बाहर बंधी हुई दो भैंसे बीती रात चोरी हो गई है। भैस चोरी होने की सूचना पर थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल तेजवीर, टीकम सिंह ने पैदल खेतों में घूमकर भैसों के पद चिन्हों के आधार पर पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव जलपापुर के पास से गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। एसओ ने बताया कि बरामद भैंसों को किसान के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...