मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खुशी अपहरण कांड में दो लोगों से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम मंगलवार को पटना लौट गई। सीबीआई ने ब्रह्मपुरा इलाके के दो लोगों को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस बुलाया था। संयुक्त निदेशक ने दोनों से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि शीघ्र ही खुशी कांड में गिरफ्तारी हो सकती है। कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है। सीबीआई के आठ अधिकारियों की टीम सोमवार को शहर पहुंची। दो दिन तक छानबीन की गई। इसमें कई बिंदुओं पर अलग-अलग जगहों पर सीबीआई ने पड़ताल की है। बताया जा रहा है कि दो सदस्यीय टीम अब भी शहर में कैंप कर रही है। सीबीआई ने खुशी अपहरण कांड में ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक इलाके के कई लोगों से हाल में पटना बुलाकर पूछताछ की थी, जिसमें कई अहम सुराग सीबीआई को मिली है। उसका सत्यापन किया जा रहा है। खुशी अपहरण कांड...