भदोही, दिसम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डीएम शैलेश कुमार एवं सीएमाअे डॉ. संतोष कुमार चक ने संयुक्त रूप से की। इसमें पल्स पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया। बूथों पर पल्स पोलिया ड्राप पिलाने का क्रम निर्धारित समय से शुरू हो गया था। इस दौरान डीएम ने कहा कि 15 से 19 दिंबसर तक घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाया जाएगा। पोलियो ड्राप पीने से एक बच्चा छूटा तो मनों सुरक्षा चक्र टूटा। पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक जरूर पिलाया जाए। जिले में कुल दो लाख 78 हजार दस बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 633 पोलियों बूथ बनाए गए हैं। इस अभियान में दो लाख 38 हजार 38 घरों पर निर्धारित प...