कोडरमा, अगस्त 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी बुधवार को कोडरमा पहुंची। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएजीवाई) के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में झारखंड राज्य के लिए दो लाख 22 हजार से अधिक नए आवासों की स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी उन्हें केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात के दौरान प्राप्त हुई, जिसमें चौहान ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र सौंपा। केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस फैसले को झारखंड के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए लोगों के लिए हितकारी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति 'अंतिम आवास और 2018 के सर्वेक्षण सूची में दर्ज ...