सहरसा, मई 1 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं में जिले के 219868 लाभुक पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की छह योजनाएं संचालित की जाती हैं। जिसके तहत आवेदन भी लिया जा रहा और स्वीकृति भी दी जा रही है। साामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से गरीब तबकों के परिवारों के वृद्ध, दिव्यांग, विधवा आदि महिलाओं को पेंशन के नाम पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराके आर्थिक मदद और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की देखरेख में होता है। हालांकि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अलग अलग तरह की पेंशन दी जा रही है। जिसमें राज्य तहत सबसे अधिक लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा...