देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। आयकर के पेंच ने जनपद के 8 हजार कार्ड धारकों के राशन पर रोक लगा दिया है। 2 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल करने वालों की आयकर विभाग ने सूची भेजी थी। आपूर्ति विभाग ने 2 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल करने वालों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया है। राशन कार्ड कटने के बाद रोज डीएसओ ऑफिस पर दर्जनों लोग पहुंच रहे हैं। जनपद में पात्र गृहस्थी व अंत्योदय मिलाकर 555075 राशन कार्ड धारक हैं। इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 105680 है। मृतक व स्थायी रूप से बाहर रहने वाले कार्ड धारकों की पहचान करने को पिछले साल कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का ईकेवाईसी कराने का शासन से निर्देश हुआ। ई केवाईसी कराने को कोटेदारों को जिम्मेदारी दी गयी। ईकेवाईसी को राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट को ई पास मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ रहा है। जिले में अ...