बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- जमीन निबंधन में कालेधन के इस्तेमाल पर लगेगी रोक निबंधन विभाग तैयार कर रहा ऐसे लोगों का डाटा फोटो: निबंधन आंफिस-जिला निबंधन कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। कालेधन से संपत्ति बनाने वाले की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों को पकड़ने और चिन्हित करने की पहल शुरू कर दी गयी है। जमीन निबंधन शुल्क में दो लाख रुपये से अधिक नकद जमा करने वालों की जांच की जा रही है। विभागीय आदेश के बाद निबंधन कार्यालय ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर रहा है। यह सारी कवायद जमीन निबंधन में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए की जा रही है। जिला अवर निबंधक अजय कुमा झा ने बताया कि विभागीय आदेश आया है। चालू वित्तीय साल के अप्रैल 2025 से अब तक का डाटा मांगा गया है। आदेश के बाद डाटा तैयार करने का आदेश कर्मी को दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दो ला...