लखनऊ, अप्रैल 24 -- यूपी की आबोहवा को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे गिग वर्कर्स - इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान तैयार - फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्विगी और ज़ोमैटो जैसी कंपनियों के गिग वर्कर्स पर सरकार का विशेष फोकस लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत दो लाख से अधिक दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए Rs.100 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। विशेष रूप से फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्विगी और ज़ोमैटो जैसी कंपनियों के गिग वर्कर्स को इस योजना का प्रमुख हिस्सा बनाया गया है, ताकि प्रदेश की आबोहवा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। गिग वर्कर्स बनेंगे स्वच्छ पर्यावरण के नए सिपाही ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत लाखों गिग वर्कर...