कानपुर, दिसम्बर 19 -- वित्तीय लेनदेन विवरणी (एसएफटी) की फाइलिंग को लेकर शुक्रवार को आयकर विभाग ने सराफा कारोबारियों के साथ बैठक की। इसमें 70 से अधिक आभूषण कारोबारियों ने प्रतिभाग किया। आयकर अधिकारी अविनाश कुमार सोनवानी ने एसएफटी दाखिल करने से जुड़े जरूरी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। शैक्षिक पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जागरूक किया। कहा कि दो लाख से अधिक कैश लेनदेन करने वालों की सूचना आयकर विभाग को जरूर दें। सहायक आयकर निदेशक विमलेश राय ने कारोबारियों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान बढ़ती साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर सचेत रहने को कहा गया। साथ ही ऐसी किसी भी तरह की घटना की सूचना आयकर विभाग को भी देने के लिए कहा गया। संयुक्त आयकर निदेशक एसके लाल, आरके त्रिपाठी, आयकर निरीक्षक देव अनंत श्रीवास्तव के अलावा सराफा एसोसिएशन के महेशचन्द्र ज...