हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस। दो लाख रुपये व आभूषणों के साथ युवती दूसरे मोहल्ले का युवक अपने साथ ले गया हे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती को आगरा रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी बेटी घर से अपने साथ 2 लाख रुपये और एक सोने की अंगूठी ले गई है। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पर कोई पता नहीं चला है। इसमें युवक के मां-बाप के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...