गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को भाई कहने वाली महिला ने उनसे दो लाख रुपये ले लिए। पैसे लौटाने को कहने पर महिला ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपी ब्लैकमेल करते हुए और रुपये मांगने लगी। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिलशाद कॉलोनी निवासी नदीम ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में दिल्ली में रहते थे, जहां पड़ोस में रहने वाली फरहत से परिचय हुआ था। फरहत उन्हें भाई बोलती थी। फरहत ने करीब तीन साल पहले उनसे 25 हजार रुपये लिए। इसके बाद कई बार जरूरत बताकर उनसे कुल दो लाख रुपये ले लिए। एक साल बाद पीड़ित ने रुपये लौटाने को कहा तो वह धमकी देने लगी। फरहत ने कई बार फोन और व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजे और ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उसने झूठे आरोप लगाते हुए दिल...