जहानाबाद, फरवरी 15 -- दो नामजद व छह अज्ञात पर केस दर्ज शहर के श्याम नगर मोहल्ले का है मामला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के श्याम नगर मोहल्ले में हथियार का भय दिखाकर मकान पर चढ़कर गाली गलौज करने, दो लाख रुपये रंगदारी मांगने, रुपए नहीं देने पर पत्नी एवं बच्चे को मार देने, मकान नहीं बनने देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त मोहल्ले के निवासी कमलेश कुमार ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर इस संबंध में पुलिस अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मोहल्ले के ही निवासी दो युवकों को नामजद व आधे दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है। मामले के हर बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है। दर्ज करायी गई प्राथमिकी में सूचक कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि...