फिरोजाबाद, जून 16 -- शिकोहाबाद। दहेज लोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर एसएसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजवती पत्नी महेश चन्द्र निवासी शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद ने अपनी बेटी वर्षा की शादी तीन वर्ष पूर्व गोलू उर्फ सागर पुत्र विनोद निवासी गिहार कॉलोनी के साथ की थी। उस समय उसने शादी में एक लाख रूपये, आभूषण व गृहस्थी का सभी सामान दिया था, लेकिन शादी में दिए दान दहेज को लेकर ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। जिसको लेकर दामाद गोलू उर्फ सागर, ननद ज्योति, ननदोई साहब सिंह निवासी सिरसागंज, जेठ आकाश, जिठानी रजनी आए दिन पीड़िता की बेटी को दहेज की खातिर परेशान करते तथा मारपी...