जहानाबाद, अप्रैल 9 -- कल्पा थाने में पति, देवर समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ससुराल में प्रताड़ित करने व भाई को घायल करने का आरोप जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव की मूल निवासी एक युवती को दो लाख रुपये की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल में प्रताड़ित करने और फिर घर से निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती खुशबू कुमारी के बयान पर कल्पा थाने में पति, देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दहेज के लिए उत्पीड़न करने के इस मामले का पुलिस अनुसंधान कर रही है। प्राथमिकी की सूचक युवती खुशबू कुमारी ने पुलिस को बताया है कि वह किनारी गांव की मूल निवासी है। उसकी शादी 2018 में काको के मनियावां गांव के निवासी गुड्डू कुमार के साथ हुई थी। ससुराल मे वह दो दिन रही थी। उसके बाद उनके पति ...