प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के पुरैली मकदूमपुर गांव निवासी रागिनी विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 23 मई 2025 को अरविंद शर्मा निवासी लीलापुर के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज में दो लाख रुपये न दिए जाने पर ससुरालवालों ने उसे 5 जून 2025 को उसके सारे जेवरात आदि छीनकर भगा दिया। दो लाख रुपये देने पर ही घर आने को कहा। पीड़िता रागिनी की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति अरविन्द शर्मा, सास विमला देवी, ननद आरती, गुड़िया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...