मैनपुरी, अगस्त 9 -- एलाऊ। अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये की नकदी न मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध हैं। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम विरायमपुर निवासी खुशबू पत्नी रोहित ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसका मायका इटावा के ग्राम खड़कोली में है। 2019 में उसकी शादी रोहित के साथ हुई थी। शादी के बाद पति रोहित, स्वसुर राजेश्वर दयाल, सास रमाकांती, देवर अमन, इंदू, विशनू, चचिया स्वसुर राजवीर, चचिया सास राधा उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। घर बनाने के लिए दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज में मांग रहे हैं। आरोप लग...