सहारनपुर, अगस्त 9 -- जिला खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा नियुक्त स्टेडियम के बैडमिंटन कोच अक्षित की सेवा को आर्थिक अनियमितताओं और अनुशासनहीनता के चलते शुक्रवार को समाप्त कर दिया गया। कोच पर करीब दो लाख रुपये के गबन का आरोप था, जिसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में की गई। जांच में कोच दोषी पाया गया, जिसके बाद उसकी सेवा समाप्त कर दी गई। कोच अक्षित ने प्रतियोगिता और प्रशिक्षण आदि की रकम में अनियमितता बरती। रकम को अपने निजी हित में खर्च करने के आरोपों को लेकर क्रीड़ाधिकारी ने पहले ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कोच ने नियमानुसार धनराशि को खेल खातों में जमा नहीं किया। इसके अतिरिक्त कोच अक्षित द्वारा कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा के साथ मारपीट करने का मामला भी सामने आया था, जिसके संबंध मे...