अलीगढ़, सितम्बर 23 -- दो लाख रुपये की लूट में तीन लोगों पर मुकदमा n शनिवार की दोपहर बारह बजे भारत पेट्रोल पंप के समीप हुई थी घटना n तमंचे की बट से घायल कर लूट ले गए थे दो लाख रुपए लोधा, संवाददाता। थाना मडराक क्षेत्र के गांव पाली रजापुर निवासी रूपेंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने थाने में दी थी कि वह अपने जीजा शिवकुमार के घर बोनेर बाईपास से दो लाख रुपए लेकर आया था, जिन्हें देने वह राजनगर खैर बाईपास रोड़ पर एक फर्नीचर की दुकान पर देने के लिए जा रहा था, तभी आधा दर्जन युवक पीछे से आए और उसकी बाइक को रुकवा लिया था, और लात घूंसों व तमंचे की बट से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की भीड़ एकत्रित होने लगी तो आरोपी दो लाख रूपए लूटकर फरार हो गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भोला उर्फ श्याम बहादुर पुत्र रणवीर निवासी वीरपुरा एवं ग...