बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में दो लाख रुपये के लालच में एक महिला ने अपने जेवर गंवा दिए। महिला ने टप्पेबाजों की रूमाल में बंधी दी गड्डी खोली तो ऊपर और नीचे तो पांच-पांच सौ के नोट मिले। बीच में कागज थे। पीड़िता ने थाने जाकर पूरा मामला बताया। देर शाम तक पुलिस टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। बदौसा रोड स्थित बबेरू बस स्टैंड के पास अतर्रा निवासी शांति पत्नी शिवकुमार गुप्ता को दो युवक मिले। बोले, मालिक के यहां से दो लाख रुपये चोरी करके लाए हैं। इतने रुपये के साथ रास्ते में पकड़े जाने का डर है। पहने हुए जेवरात देकर रुपये ले लो। दोनों युवकों के झांसे में आई शांति देवी उनके साथ टेंपो में बैठी। बांदा रोड नहर के पास उदय फैशन बाजार के बगल उतरीं। दोनों युवक उन्हें गली में ले गए। वहां पर युवकों ने रूमाल में बांधकर 500...