हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साकेत के रहने वाले गौरव शर्मा ने एसपी से अपनी पत्नी और सुसर समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी थी। एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसका आरोप है कि कोतवाली पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मोहल्ला साकेत निवासी गौरव शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 17 फरवरी 2016 को हापुड़ के महेशपुरी निवासी वर्षा शर्मा से हुई थी। शादी के बाद वर्षा शर्मा ने बताया कि वह किसी दूसरे लड़के से बचपन से प्यार करती है और उसके पिता ने जबरदस्ती शादी कराई है। वर्षा ने 16 नवंबर 2015 को पूरे परिवार को जहर दे दिया था। 5 जुलाई 2020 को पिता की तबियत खराब होने के कारण उनके साथ अस्पताल में रहा था। 27 अगस्त 2020 अस्पताल से घर आकर देखा तो घर का कीमती सामान, गले का सोने का ...