फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- थाना नसीरपुर के गांव आलीपुर में अतिरिक्त दहेज में कार एवं दो लाख रुपए न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने अपने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोनी पुत्री प्रमोद कुमार निवासी आलीपुर थाना नसीरपुर की शादी अखिल प्रताप उर्फ रोहित पुत्र मुकेश कुमार निवासी नगला जवाहर के साथ 12 नवंबर 2024 को हुई थी। शादी में विवाहिता के पिता ने 15 लाख नकद, गृहस्थी का सामान, सोने के आभूषण एवं बाइक दी थी। इसके साथ आभूषण दिए थे, लेकिन दहेज से ससुर मुकेश कुमार पुत्र रामसेवक, सास मीना देवी, देवर मोहित एवं ननद सपना संतुष्ट नहीं हुए। ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में एक कार एवं दो लाख रुपये की मांग करने लगे। जब विवाहिता ने इनकार कर दिया तो ससुरालियों ने विवाहिता के साथ जमकर मारपीट कर भूखा प...