मुरादाबाद, अगस्त 25 -- सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने व दो लाख रुपये वार्षिक से अधिक आय वाले राशन कार्ड धारकों का सत्यापन शुरू कर दिया है। इसके बाद अब ऐसे कार्डधारकों का राशन कार्ड निरस्त होना सुनिश्चित हो गया है। आपूर्ति विभाग ने ऑनलाइन सूची राजस्व विभाग को भेज दी है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल सत्यापन करने में जुट गए हैं। सरकार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही थी, लेकिन अब आपूर्ति विभाग ने हाल ही में राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है। उसके बाद ऐसे लोगों के राशन कार्ड कैंसिल हो जाएंगे। इसके अलावा अगर आईटीआर भरते हैं तो भी राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है। राशन कार्ड बनाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता तय की हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों की सालाना इ...