धनबाद, अप्रैल 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता घर पर नौकर का काम कर रहा युवक अपनी मालकिन को लेकर रफू चक्कर हो गया। मामले की शिकायत सरायढेला ढांगी मोड़ के पास एक आपार्टमेंट में रहनेवाले महिला के पति ने सरायढेला थाना में की है। पुलिस को दिए आवेदन में पति ने बताया कि भोजपुर सेधा रामनगर निवासी मेराज अली को उन्होंने अपने घर में कुछ महीने पहले काम पर रखा था। वह उनके पैतृक गांव के बगल का था। 15 अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें मेराज अली उनकी पत्नी का हाथ पकड़ते नजर आ रहा था। उस दिन उन्होंने मेराज अली और अपनी पत्नी को फोन पर खरी-खोटी सुनाई थी। 16 अप्रैल की रात जब परिवार के सभी लोग रात में सो गए तो मेराज उनकी पत्नी को लेकर कहीं चला गया। पत्नी ने जाने से पहले बैंक खाते से 90 हजार रुपए की निकासी की। पत्नी के पास पहले से एक लाख रुपए नकद थे। मेरा...