गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- मोदीनगरÜ। कस्बा फरीदनगर की एक कॉलोनी से दो लाख रुपए लेकर फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर अपहरण करने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। कस्बा फरीदनगर की एक कॉलोनी निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 फरवरी को उनकी 23 साल की पुत्री घर में रखे दो लाख रुपए लेकर सदिंग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। महिला ने दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती के तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया है। उन्होने बताया कि युवती को बरामद कर आरोपी मुजाहिद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि युवती तीन साल से जानता था और उसे बहला फुसलाकर ले गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...