जहानाबाद, अगस्त 25 -- हुलासगंज, निज संवाददाता पुलिस ने बौरी पंचायत अंतर्गत गेंदा बिघा गांव से दो लाख रुपए के छिनतई के मामले में आरोपित प्रवीण यादव को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि खिजरसराय थाना क्षेत्र में हुये लूट कांड का मुख्य नामजद आरोपित था तथा घोसी, हुलासगंज, खिजरसराय, इस्लामपुर, मखदुमपुर थाना में कुल मिलाकर उसके विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पूछ ताज के दौरान उसने बताया कि वर्ष 2014 से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया तथा दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। बताए गए तथ्यों के आधार पर उसके साथ आपराधिक घटनाओं में सहयोगियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...