जामताड़ा, जुलाई 16 -- दो लाख फिरौती के लिए युवक का अपहरण,पुलिस की दबीश बढ़ने पर छोड़ा बिंदापाथर,प्रतिनिधि। 14 जुलाई की देर शाम थाना क्षेत्रन्तर्गत खैरा मोड़ से चार अपहर्ताओं ने कथित रूप से बंगाल पुलिस के रूप में अपना परिचय देकर जमाल अंसारी नामक युवक का अपहरण कर लिया। चार अपहर्ता बोलेरो वाहन पर सवार था। इन अपहर्ताओं ने खैरा गांव निवासी जमाल अंसारी के विरूद्ध बंगाल थाना में केस दर्ज होने की बात कहकर उसे जबरन अपनी वाहन में बैठाकर ले गया। इसके बाद अपहृत युवक के मोबाइल से उनके पिता गयासुद्दीन अंसारी को फोन की दो लाख रूपए फिरौती की मांग की। इसके बाद अपहृत युवक के पिता ने बिंदापाथर थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी। यह सूचना पाकर बिंदापाथर,कुंडहित व नाला थाना की पुलिस सक्रिय हो गई। अपहृत युवक को सकुशल मुक्त कराने एवं अपहर्ताओं की गिरफ्तारी ...