मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर/पारू, हिन्दुस्तान टीम। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाने के परसौनी निवासी गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार की बदमाशों ने दो लाख फिरौती के लिए अगवा कर पहले गोली मारी, फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। शव को मुजफ्फपुर जिले के पारू थाने के चैनपुर चिउटाहां चौर में फेंक दिया। चकिया पुलिस ने फिरौती के लिए आए कॉल के आधार पर शुभम समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। नीरज की चकिया में गल्ला की दुकान थी। फिरौती के लिए अपहरण और हत्या का मामले से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद नीरज के परिजनों को शव सौंप दिया है। चकिया थानेदार प्रवीण पांडेय ने बताया कि हिस्ट्री शीटर शुभम का नीरज के गांव में ननिहाल है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। शुभम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नीरज के ...