मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल ओवरब्रिज से शनि मंदिर की ओर जा रहे बेला पचगछिया गांव के शैलेंद्र महतो को बाइक सवार शातिरों ने शनिवार की दोपहर संगम घाट के पास से किडनैप कर लिया। इसके बाद शैलेंद्र के परिवार वालों को कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। नहीं देने पर शैलेंद्र की हत्या कर देने की धमकी दी। पैसा लेकर बैरिया बुलाया गया। शैलेंद्र को अपहरण करने वाले शातिर ने अपना नाम हिस्ट्री शीटर अपराधी सरगना जॉनसन बताया। अपहरण और फिरौती की मांग पर परिजन खौफजदा हो गए। अहियापुर थाने में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कॉल किए गए नंबर के आधार पर लोकेशन लेकर छापेमारी शुरू की। पुलिस ने शाम में बैरिया से शैलेंद्र को बरामद कर लिया। वह अहियापुर इलाके में छोटा व्यवसाय करते हैं। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि चार घ...