कन्नौज, अप्रैल 29 -- कन्नौज, संवाददाता। दहेज में चौपहिया वाहन एवं दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपित पति समेत आधा दर्जन ससुराली जनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जुकईया निवासी सरोजिनी पुत्री रामाधार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका विवाह 4 दिसंबर 2023 को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव बड़े गांव निवासी अमित पुत्र पप्पू राजपूत के साथ हुआ था। विवाह में उसके पारिवारिक जनों ने अपनी क्षमता अनुरूप दहेज भी दिया था। बावजूद इसके पति अमित, जेठ लालू ,अजय, बालकराम सहित ससुर पप्पू व सास रामकली खुश नहीं हुए। उसे प्रताड़ित करने लगे कई बार सुलह समझौते के बीच मामला निपटा दिया गया। लेकिन सस...