फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- शिकोहाबाद,। दहेज लोभी ससुरालियों ने दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज न लाने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर थाना नगला खंगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रजनी पत्नी अविनाश उर्फ सोनू पुत्री मोहनलाल निवासी हाल नगला जोरे थाना नगला खंगर की शादी तीन जुलाई 2021 को अविनाश उर्फ सोनू पुत्र रनवीर यादव निवासी जलोखर थाना जसवन्त नगर जिला इटावा के साथ हुई थी। रजनी के पिता ने शादी में 10 लाख रूपये खर्च किए थे जिसमें 5 लाख नगद, 5 लाख की गृहस्थी का सामान एवं सोने के आभूषण दिए थे। शादी में मिले दहेज से महिला का पति, ससुर रनवीर, जेठ अजय कुमार, जिठानी रीना देवी, ननद विनीता देवी संतुष्ट नहीं थे। ससुराल के लोग विवाहिता से अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रूपये व्यापार क...