मोतिहारी, अगस्त 5 -- केसरिया,निसं। अंतिम सोमवारी को केसरनाथ महादेव मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ ऐसी की श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा था। लगभग दो लाख से अधिक शिवभक्तों के जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर का पट्ट देर रात्रि खुलते ही जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का जो सैलाब उमड़ा वह सोमवार देर शाम तक जारी रहा। शिवभक्त गंडक नदी के सत्तर घाट सहित विभिन्न नदियों का जलभरकर बाबा केसरनाथ के शिव लिंग पर चढ़ाने के लिए आए। रविवार की शाम से ही शिव भक्त अपने घरों से गंडक नदी का जल भरने के लिए सत्तर घाट ढेकहा पैदल ही निकल चुके थे।दर्जनों लोग सत्तर घाट से दंड देते हुए बाबा के दरबार में जलाभिषेक और पूजा किए। रविवार की शाम से ही केसरिया आने वाली सभी सड़कें शिव भक्तों से पट्ट सी गई थी।शिवभक्त नाचते, गाते ,झूमते हुए ...