बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परसरामपुर थानाक्षेत्र के ठाकुरपुर गांव में चोरी हो गई। गांव के चंद्रभूषण शुक्ला के घर की छत से जीने के रास्ते घर घुसे चोर कमरे में पहुंच गए। उसके पास खिड़की से अलमारी का चाबी उठाया। अलमारी का लाकार खोलकर उसमें रखा Rs.दो लाख नकदी, सोने व चांदी के लगभग साढ़े तीन लाख के गहने लेकर चंपत हो गए। घटना के समय उनकी बहू और बेटा कमरे से सटे आंगन में सो रहे थे। फर्राटा पंखा की आवाज के चलते उन्हें कुछ आभास नहीं हुआ। बताते चलें कि इससे 20 दिन पहले चोर चंद्रभूषण शुक्ल के पड़ोसी अर्जुन शुक्ला के घर को निशाना बनाया। अभी मामले में पुलिस ने कोई सफलता नहीं पाई है। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब रात एक बजे के करीब बहू जागी और घर का बाहरी दरवाजा खुला देखा। घर के मुखिया को इसकी जानकारी दी। रात को ही चंद्रभूषण शुक्...