लखनऊ, दिसम्बर 17 -- कनकहा में दो लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके पति ने पीटकर भगा दिया। तीन तलाक दे दी। पीड़िता ने यह आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा कनकहा निवासी अफसाना ने दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक छह वर्ष पूर्व निगोहां के मीरानपुर के रहने वाले आदिल खान से निकाह हुआ था। शादी के बाद से आए दिन दहेज की मांग को लेकर पति, सास ताहिरा और ससुर मोइद प्रताड़ित करने लगे। इस बीच बेटी हुई तो उनकी प्रताड़ना और बढ़ गई। छह माह से पति और ससुरालीजन दो लाख रुपयों की मांग को लेकर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। दो माह पूर्व पति ने मारा पीटा और भगा दिया। सोमवार को पति मायके पहुंचे वहां गाली-गलौज करने लगे। हत्या की धमकी दी। मां और परिवारीजनों ने विरोध किया तो तीन त...