नई दिल्ली, जुलाई 13 -- इस वर्ष अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या रविवार को दो लाख के आंकड़े को पार कर गई। अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि रविवार को 17 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। इसके साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या दो लाख को पार गई। अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक यात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई और नौ अगस्त को समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...