दरभंगा, अगस्त 2 -- दरभंगा। जिला प्रशासन ने प्रारूप निर्वाचक सूची का शुक्रवार को प्रकाशन कर दिया। इसके अनुसार दो लाख तीन हजार 315 वोटरों के प्रपत्र नहीं मिले हैं। इसे लेकर डीएम कौशल कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में जिले के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक सूची में दर्ज निर्वाचकों का बीएलओ ने घर-घर जाकर सत्यापन किया है। 24 जून 2025 को निर्वाचक सूची में निर्वाचकों की कुल संख्या 30 लाख तीन हजार 167, बीएलओ के माध्यम से प्राप्त गणना प्रपत्र की संख्या 27 लाख 70 हजार 886, निर्वाचकों द्वारा स्वयं ऑनलाइन माध्यम से समर्पित गणना प्रपत्रों की संख्या 28 हजार 966 तथा कुल निर्वाचकों की संख्या जिन...