अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मैरिस रोड स्थित आयकर भवन में बुधवार को आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण की बैठक हुई, जिसमें दो लाख तक नकद लेन देन की सूचना विभाग को दिए जाने के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में सीए, रजिस्ट्रार, बैंकर्स, अधिवक्ता व ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक शामिल रहे। आयकर अधिकारी आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण मो. खालिद फरीदी ने बताया कि आरके गुप्ता निदेशक आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण वेस्ट यूपी एं उत्तराखंड के नेतृत्व में एवं एसके लाल अपर निदेशक आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण वेस्ट यूपी एवं उत्तराखंड की देखरेख में आउटरीच कार्यक्रम अलीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य वित्तीय लेन देन का विवरण एएएफटी-13 दाखिल करने व विदेशी लेन देन की सूचना दर्शाने के लिए फार्म 61बी भरने को लेकर था। सीए, बैंकर्स, अधिवक्ता, ट्रैक्टर विक्रे...